Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / राजनीति / प्र. उप राजस्व आयुक्त राजस्व परिषद देवानंद ने बताया कि बीजापुर अतिथि गृह में भू-कानून में संशोधन हेतु बैठक आयोजित की गई

प्र. उप राजस्व आयुक्त राजस्व परिषद देवानंद ने बताया कि बीजापुर अतिथि गृह में भू-कानून में संशोधन हेतु बैठक आयोजित की गई

प्र. उप राजस्व आयुक्त राजस्व परिषद श्री देवानंद ने जानकारी दी कि बुधवार को बीजापुर अतिथि गृह के सभागार कक्ष में भू-कानून में संशोधन हेतु गठित समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्राप्त प्रत्यावेदन पर विचार करते हुए उ०प्र० जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम-1950 की विभिन्न धाराओं पर हिमाचल प्रदेश के भू-कानून के परिपेक्ष्य में चर्चा की गयी। निर्णय लिया गया कि इस विषय में सभी संबंधित के सुझाव प्राप्त किये जायेगे तथा यथा आवश्यकता उनके साथ विचार विमर्श किया जायेगा।

बैठक में समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष कुमार (आई०ए०एस०) सेवानिवृत्त, सदस्य श्री अरूण कुमार ढौंडियाल,आई०ए०एस० (से०नि०), श्री डी०एस०गर्व्याल, आई०ए०एस० (से०नि०) तथा सदस्य सचिव श्री बी०वी०आर०सी० पुरुषोत्तम सचिव राजस्व उत्तराखण्ड शासन उपस्थित थे।

About team HNI

Check Also

पीएम मोदी इस तारीख को एक बार फिर आएंगे उत्तराखंड, यहां करेंगे चुनावी जनसभा

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे …

Leave a Reply