Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / 6 गाड़ियों पर गिरीं मौत की चट्टानें, 11 की मौत और करीब 60 लोग कर रहे मौत से संघर्ष!

6 गाड़ियों पर गिरीं मौत की चट्टानें, 11 की मौत और करीब 60 लोग कर रहे मौत से संघर्ष!

शिमला। हिमाचल के किन्नौर जिले में आज बुधवार को दोपहर बाद फिर शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे-5 पर अचानक एक पहाड़ दरक गया। जिससे चट्टानें बस-ट्रक समेत 6 गाड़ियों पर जा गिरीं। बचाव दल ने 13 लोगों की जान बचा ली है, लेकिन शाम साढ़े 6 बजे तक 11 शव बरामद हो चुके हैं और मलबे में दबे करीब 60 लोग मौत से संघर्ष कर रहे हैं। लगातार मलबा गिरने से बचाव कार्य में बाधा आ रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक 60 से ज्यादा यात्री मलबे में फंस गए हैं। इनमें से 13 लोगों को निकाल लिया गया है। हादसे में 11 लोगों की मौत भी हो गई। ज्यूरी रोड के निगोसारी और चौरा के बीच हुए हादसे के दौरान स्थानीय प्रशासन, पुलिस और NDRF की टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं। ITBP को भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाया गया है। मलबे में फंसी बस हिमाचल रोडवेज की है, जो मूरंग से हरिद्वार जा रही थी। एक बस, एक ट्रक, बोलेरो और 3 टैक्सियों पर चट्टानें गिरी हैं। हिमाचल सरकार ने रेस्क्यू के लिए उत्तराखंड और हरियाणा सरकार से हेलिकॉप्टर मांगे हैं। आर्मी ने भी अपने दो हेलिकॉप्टर भेजे हैं। बचाव कार्य जारी है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply