Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / यूकेएसएसएससी पेपर लीक : नैनीताल कोर्ट का कर्मचारी गिरफ्तार, अब तक 12 लोग हिरासत में

यूकेएसएसएससी पेपर लीक : नैनीताल कोर्ट का कर्मचारी गिरफ्तार, अब तक 12 लोग हिरासत में

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक घपलेबाजी का मामला एक के बाद एक गिरफ्तारियों के चलते लगातार बड़े स्तर के नेटवर्क तक पहुंचता जा रहा है। एसटीएफ ने अब नैनीताल सीजेएम कोर्ट में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात महेंद्र चौहान को देर रात गिरफ्तार किया है।
दरअसल यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ की सर्जिकल स्ट्राइक जारी है। इसके लिए एसटीएफ की टीमों ने कुमाऊं में डेरा डाला हुआ है। मामले की ताबड़तोड़ जांच जारी है। गहन पूछताछ और साक्ष्य की कड़ी जोड़ने में एसटीएफ टीम को सफलता मिली है। अभी इस पूरे गोरखधंधे में कई गिरफ्तारियां और बड़े चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: यूकेएसएसएससी पेपर लीक : एसपी के गनर सहित दो पुलिस वाले गिरफ्तार, 35.89 लाख बरामद

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में एक बहुत बड़ा नेटवर्क एसटीएफ की जांच में गढ़वाल से कुमाऊं और लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस तक से जुड़ा हुआ है। अभी तक इस मामले में 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply