Saturday , April 27 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : बाल रोग विशेषज्ञ हुए संक्रमित, अब महिला अस्पताल में भर्ती नहीं होंगे नवजात

उत्तराखंड : बाल रोग विशेषज्ञ हुए संक्रमित, अब महिला अस्पताल में भर्ती नहीं होंगे नवजात

  • जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के तकनीकी कर्मी के संक्रमित होने पर अगले पांच दिन नहीं होंगे ऑपरेशन

हरिद्वार। यहां महिला अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशषज्ञ भी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। इससे एसएनसीयू में अब नवजात बच्चे भर्ती नहीं होंगे। वहीं जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के तकनीकी कर्मी के संक्रमित होने पर अगले पांच दिन ऑपरेशन नहीं होंगे। सभी मरीजों को अग्रिम तिथि दे दी है।
कोरोना के मरीजों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। महिला अस्पताल की संक्रमित रहीं पांच नर्सें हाल में ही काम पर लौटीं थीं, लेकिन अब फिर से अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। अब एसएनसीयू यूनिट में नवजात बच्चे को भर्ती नहीं किया जाएगा। वहीं, जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के तकनीकी कर्मी को भी कोरोना हो गया है। इससे अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में अगले पांच दिन तक ऑपरेशन नहीं किए जाएंगे।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि महिला अस्पताल की एसएनसीयू में अग्रिम आदेश तक बच्चे भर्ती नहीं किए जाएंगे। उधर पीएनबी की कनखल शाखा के एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस शाखा को चार दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply