Thursday , May 2 2024
Breaking News
Home / राज्य / हर घर जल योजना को समयबद्ध पूरा करना राज्य सरकार की प्राथमिकताःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

हर घर जल योजना को समयबद्ध पूरा करना राज्य सरकार की प्राथमिकताःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर जल जीवन मिशन के सम्बन्ध में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ प्रदेश में संचालित पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा है कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पाइप पेयजल योजनाओं के कार्यक्रम तेजी से संचालित किए जाएं। मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में संचालित हर घर जल योजना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। पाइप पेयजल योजनाओं के माध्यम से जलापूर्ति ईज़ आफ लिविंग के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर नमामि गंगे सम्बन्धित परियोजनाओं की भी समीक्षा में मुख्यमंत्री ने कहा कि जो पेयजल योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं या पूरी होने वाली हैं। उनमें त्वरित गति से कनेक्शन देने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि २०२२ तक पूरे प्रदेश में हर हाल में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण और दुरूह क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं के प्रति अत्यन्त संवेदनशील है। स्वच्छ पेयजल हर नागरिक का अधिकार है। राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के सहयोग से हर घर स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि ठोस रणनीति बनाकर पूरे प्रदेश में जल जीवन मिशन की योजनाओं को एक साथ संचालित करने की दिशा में कार्यवाही किए जाने से लक्ष्यों को समयबद्ध ढंग से प्राप्त करने में सुगमता होगी। इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, केन्द्रीय सचिव जल शक्ति मंत्रालय यूपी सिंह, केन्द्रीय अपर सचिव जल शक्ति मंत्रालय भरत लाल, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

About team HNI

Check Also

Uttarakhand Board Result 2024: कल घोषित होगा परीक्षा परिणाम, इस लिंक से कर पाएंगे चेक

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी होगा। कल …

Leave a Reply