Saturday , April 27 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पहाड़ी दरकने से बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग ठप, 20 गांवों का कटा संपर्क

पहाड़ी दरकने से बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग ठप, 20 गांवों का कटा संपर्क

बागेश्वर। बागेश्वर गिरेछीना मोटर मार्ग पर बिन बरसात ही पहाड़ी दरक गई। जिससे करीब 20 गांवों की आवाजाही ठप हो गई। अमसरकोट पेयजल योजना की पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। यहां पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान यह हादसा हुआ। बागेश्वर गिरेछीना मोटर मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी दरकने से यातायात ठप हो गया। यहां सड़क पर भारी भरकम बोल्डर आ गिरे और सड़क पूरी तरह से ठप हो गयी। इससे 20 गांवों का संपर्क कट गया है और ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाले लोग जान जोखिम में डालकर पैदल आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं।
सड़क पर बोल्डर गिरने से थुणाई, अमसरकोट, धारी, डोबा, चौहना, गिरेछीना, सीमी-नरगोल, चामी, क्वैराली, सात, रतबे, गुनाकोट, भयेड़ी, हनेठी, मिहिनियां, खोली, काकड़ा, अमतौड़ा, जौलकांडे, बोरगांव, लेटी, शीशाखानी आदि गांवों का संपर्क कट गया है। एसडीएम हरगिरि ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी से बोल्डर गिरने की सूचना मिलने के तत्काल बाद लोनिवि अधिकारी और ठेकेदार को मौके पर भेजा गया है। पोकलैंड मशीन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply