Sunday , April 28 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / आज हल्द्वानी में रहेंगे पीएम मोदी, उत्तराखंड को देंगे करोड़ों की सौगात

आज हल्द्वानी में रहेंगे पीएम मोदी, उत्तराखंड को देंगे करोड़ों की सौगात

हल्द्वानी। उत्तराखंड में ऋषिकेश, केदारनाथ व देहरादून के परेड ग्राउंड के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरुवार को हल्द्वानी दौरे पर हैं। यहां मोदी एमबी इंटर कॉलेज मैदान में आएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। संबोधन के साथ पीएम उत्तराखंड खासकर कुमाऊं को कई सौगात देंगे। कई हाईवे से लेकर पुलों का शिलान्यास व लोकार्पण कर वह सड़कों को बेहतर और सफर को सुगम करेंगे। इसी के साथ ही वह कुमाऊं की 29 विधानसभा सीटों के लिए हुंकार भरेंगे और 2022 के विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे।
पहली बार हल्द्वानी आने की वजह से प्रशासनिक अमले से लेकर सरकार भी कई दिनों से कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी हुई थी। पीएम के आगमन की तैयारियों को भव्य रूप देने के लिए सीएम, मंत्री, अधिकारी व भाजपा पदाधिकारी दिन-रात जुटे हुए हैं। पीएम की जनसभा को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की है। हल्द्वानी शहर और सभास्थल को छावनी में तब्दील किया गया है। नैनीताल रोड पर यातायात के बंद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए आसमान से लेकर जमीन तक सुरक्षा की निगहबानी की जा रही है। मंच सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए एसपीजी के 50 कमांडो ने मोर्चा संभाला है।
पीएम मोदी सभास्थल एमबी इंटर कॉलेज में अपराह्न एक बजे पहुंचेंगे। मंच पर पांच मिनट का स्वागत कार्यक्रम रहेगा। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व सीएम पुष्कर धामी का 10 मिनट का भाषण होगा। 1:15 बजे से 1:27 बजे तक पीएम वर्चुअली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। 1:27 से दो बजे तक जनता को संबोधित करेंगे। भाजपा के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी का कुमाऊं दौरा ऐतिहासिक होगा। इस दौरान पीएम मोदी 17,500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। पीएम 500 करोड़ के एम्स सेटेलाइट सेंटर समेत जल विद्युत, जल जीवन मिशन, एरोमा पार्क समेत 14127 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही 3420 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट जनता को समर्पित करेंगे।
3420 करोड़ की इन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम…
• नगीना से काशीपुर तक 99 किमी सड़क चौड़ीकरण। लागत 2536 करोड़।
• ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत च्युरानी से ऐंकोली तक 32 किमी चौड़ीकरण। लागत 284 करोड़।
• ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत बिलखेत से चम्पावत के बीच 29 किमी चौड़ीकरण। लागत 267 करोड़।
• ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत तिलन से च्युरानी तक 28 किमी चौड़ीकरण। लागत 233 करोड़।
• सुरिनगाड़ में पांच मेगावाट की विद्युत परियोजना। लागत 50 करोड़।
• रामनगर और नैनीताल में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत एसटीपी प्लांट। लागत 50 करोड़।
• 14127 करोड़ की इन प्रोजेक्टों का शिलान्यास करेंगे पीएम
लखवाड़ बहुद्देश्यीय परियोजना। जिससे बिजली उत्पादन और सिंचाई को पानी भी मिलेगा। लागत 5747 करोड़।
• 85.30 किमी लंबे मुरादाबाद-काशीपुर फोरलेन निर्माण। लागत 4002 करोड़।
• प्रदेश के 13 जिलों में जल जीवन मिशन के तहत 1250 करोड़ रुपये के काम।
• 627 करोड़ की लागत से छोटी-बड़ी 133 सड़कों का डामरीकरण। कुल लंबाई 1157 करोड़।
• ऊधमसिंह नगर के किच्छा में एम्स का सैटेलाइट सेंटर। लागत 500 करोड़।
• पिथौरागढ़ में जग जीवन राम मेडिकल कालेज का निर्माण। लागत 455 करोड़।
• 450 करोड़ की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों में पीएमजीएसवाई के जरिये 151 पुलों का निर्माण किया जाएगा।
• जलापूर्ति योजना के तहत हरिद्वार और नैनीताल जिले में 1.20 लाख घरों में 24 घंटे पानी की आपूर्ति। लागत 205 करोड़।
• नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत ऊधमसिंह नगर में 199 करोड़ से एसटीपी का निर्माण होगा। ताकि नदियों को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।
• एनएच 109 में सड़क संपर्क बढ़ाने पर 177 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नेपाल बॉर्डर से सटा हाइवे होने से सामरिक महत्व भी।
• पीएम आवास योजना के तहत काशीपुर के कनकपुर और सितारगंज के उकरौली में 171 करोड़ रुपये से 2424 आवास तैयार होंगे।
• नैनीताल जिले में 78 करोड़ की लागत से सीवर लाइन और एसटीपी प्लांट का निर्माण।
• सितारगंज में 66 करोड़ की लागत से प्लास्टिक औद्योगिक पार्क का निर्माण होगा। जिसमें बाद में 250 करोड़ निवेश के साथ 2500 लोगों को रोजगार का लक्ष्य भी रखा गया है।
• 58 करोड़ की लागत से मदकोटा से हल्द्वानी तक 22 किमी हाईवे को चौड़ा किया जाएगा।
• किच्छा से पंतनगर के बीच 18 किमी लंबे हाईवे का निर्माण 54 करोड़।
• खटीमा बाईपास पर आठ किमी लंबी टू लेन सड़क का निर्माण। लागत 53 करोड़।
• कृषि उत्पादों को स्थानीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने के लिए काशीपुर में एरोमा पार्क का निर्माण। लागत 35 करोड़।
यह नेता रहेंगे मंचासीन…
मोदी की सभा में मंच पर प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह चुनाव प्रभारी आरपी सिंह व लाकेट चटर्जी, सह प्रभारी रेखा वर्मा, केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट, राज्य सभा सदस्य व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, नरेश बंसल समेत राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply