Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : सीएम के ‘चेहरे’ पर बोले प्रीतम, कहा- मेरा चेहरा क्या बुरा है!

उत्तराखंड : सीएम के ‘चेहरे’ पर बोले प्रीतम, कहा- मेरा चेहरा क्या बुरा है!

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस में आगामी विधानसभा चुनाव में चेहरे की सियासत जंग जारी है। अब नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा… ‘मेरा चेहरा क्या बुरा है!’
आज सोमवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने चुनाव में कोई चेहरा घोषित नहीं किया है। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी। सत्ता में आने पर विधायक ही दल का नेता चुनेंगे।
पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने कहा कि अगर लोगों को चेहरा ही चाहिए तो मेरा चेहरा क्या बुरा है? उत्तराखंड विधानसभा के नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह आज सोमवार को सुबह 11 बजे विधानसभा भवन में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता रहीं डॉ. इंदिरा हृदयेश का 13 जून 2021 को निधन हो गया था, तब से नेता प्रतिपक्ष का पद रिक्त चल रहा था। अब इस पद की जिम्मेदारी प्रीतम सिंह को दी गई है। 

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply