Sunday , April 14 2024
Breaking News
Home / Guest Post / कोरोना विस्फोटः 24 घंटे में देशभर में 4 लाख 14 हजार 188 लोग संक्रमित

कोरोना विस्फोटः 24 घंटे में देशभर में 4 लाख 14 हजार 188 लोग संक्रमित

  • खतरनाक स्थिति, 3915 लोगों की हुई मृत्यु

नई दिल्ली। देश में कोराना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है। रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। कोविड-19 के नए मामलों ने एक बार फिर अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 4 लाख 14 हजार 188 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 3915 लोगों की जान गई। इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 14 लाख 91 हजार 598 हो गई है, जबकि 2 लाख 34 हजार 83 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोविड-19 से 1 करोड़ 76 लाख 12 हजार 351 लोग ठीक हुए हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ होने की दर में गिरावट आई है और यह 81.99 प्रतिशत पहुंच गई है। इसके साथ ही एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देशभर में 36 लाख 45 हजार 164 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 16.92 फीसदी हो गई है।

About team HNI

Check Also

मसूरी : कार खाई में गिरने से युवक की मौके पर मौत, प्रेमिका गंभीर

मसूरी। यहां हाथी पांव बासाघाट के पास एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर …

Leave a Reply