Saturday , May 4 2024
Breaking News
Home / राज्य / पीडीपी की सिमटती सियासी जमीन को बचाने हुई बैठक में महबूबा मुफ्ती को दिखाए काले झंडे

पीडीपी की सिमटती सियासी जमीन को बचाने हुई बैठक में महबूबा मुफ्ती को दिखाए काले झंडे

श्रीनगर-पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की लगातार सियासी जमीन कमजोर होती जा रही है। मंगलवार को कुपवाड़ा में बुलाई गई पीडीपी कार्यकताओं की बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को न सिर्फ काले झंडे दिखाए गए, महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर में तंग होती अपनी सियासी जमीन को संभालने के लिए मंगलवार को पहली बार कश्मीर में श्रीनगर से बाहर कुपवाड़ा में अपने कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई। पांच अगस्त 2019 के बाद पीडीपी प्रमुख पहली बार घाटी के किसी जिले में कार्यकर्तओं को संबोधित करने पहुंचीं। उनके आगमन पर स्थानीय राजनीतिक कार्यकर्ता जावेद कुरैशी ने अपने साथियों संग उन्हें काले झंडे दिखाकर कुपवाड़ा में उनकी उपस्थिति पर विरोध जताया। लेकिन पूर्व मंत्री व पीडीपी महासचिव अब्दुल हक खान और राज्यसभा के पूर्व सदस्य फैयाज अहमद मीर ने भी बैठक से दूरी बनाते हुए कहीं नजर नहीं आए।

हाल ही में राज्यसभा में अपने अंतिम भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार की जमकर तारीफ करने वाले पूर्व सांसद फैयाज अहमद मीर बीते दिनों नेकांध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के साथ भी नजर आए थे। वहीं दक्षिण कश्मीर में महबूबा के सबसे करीबी रहे पीडीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक पीरजादा मंसूर हुसैन सुहारवर्दी ने मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वह महबूबा के राजनीतिक सलाहकार और शांगस विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रहे है। उन्होंने आज महबूबा को अपना इस्तीफा भेजा और लिखा कि अत्यंत निजी पारिवारिक और राजनीतिक कारणों से अब मैं यह जिम्मेदारी नहीं निभा सकता। इसलिए मेरा इस्तीफा कुबूल किया जाए। इस बीच, कुपवाड़ा में पार्टी बैठक में महबूबा ने पीडीपी छोड़ने वाले नेताओं का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ मौका परस्त थे, जो अब हमारे साथ नहीं हैं, ऐसे ही लोगों के कारण कश्मीर बरबाद हुआ है। महबूबा स्थानीय कार्यकताओं को संबोधित करते हुए उन्हें एकजुट रहने की सलाह देती नजर आईं। उन्होंने कहा कि इस समय बहुत सी ताकतें पीडीपी को कमजोर करने में लगी हैं, हमें उनका मुकाबला करना है।

About team HNI

Check Also

Uttarakhand Board Result 2024: कल घोषित होगा परीक्षा परिणाम, इस लिंक से कर पाएंगे चेक

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी होगा। कल …

Leave a Reply