Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / पहली भारतीय महिला रश्मि सामंत बनी ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी की छात्रसंघ अध्यक्षा
ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी की प्रथम भारतीय महिला छात्रसंघ अध्यक्षा रश्मि सामंत

पहली भारतीय महिला रश्मि सामंत बनी ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी की छात्रसंघ अध्यक्षा

रामनगर (सोर्स सोशल मीडिया)-भारतीय महिला रश्मि सामंत ने ब्रिटेन की विश्व विख्यात ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र संघ में अध्यक्ष पद का चुनाव जीत कर इतिहास रच दिया है। रश्मि सामंत इस पद पर काबिज होने वाली पहली भारतीय महिला हैं। उन्होंने चुनाव में अपने अन्य तीनों प्रतिद्वंदियों से अधिक मत हासिल करते हुए इस चुनाव में पड़े कुल 3708 वोट में से 1966 वोट हासिल हुए। ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी का ये चुनाव केवल रश्मि की जीत के लिए ही याद नहीं रखा जाएगा बल्कि इसलिए भी याद रखा जाएगा क्योंकि इस बार यहां पर रिकॉर्ड वोटिंग 4881 छात्रों ने विभिन्न पदों के लिए 36405 वोट डाले थे।

अपनी चुनावी कैंपेन में रश्मि ने अपनी चार प्राथमिकताओं को छात्रों के सामने रखा था। इसमें से तीन बेहद खास थीं जिसमें यूनिवर्सिटी में उपनिवेशवाद से मुक्ति करने तथा समावेशिता, वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम, छात्रों की मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना शामिल था। रश्मि ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी के लिनाक्रे कॉलेज में एमएससी एनर्जी सिस्टम की छात्र हैं। रश्मि सामंत का संबंध भारत के कर्नाटक के मनिपाल से है। यहीं से उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई की है। उनके पिता दिनेश एक बिजनेसमैन हैं और मां वातसला ग्रहणी हैं। रश्मि ने मनिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करने के बाद ऑक्सफॉर्ड सूनिवर्सिटी का रुख किया था।

About team HNI

Check Also

Haldwani Violence : बुर्के में छिपकर पत्थरबाजी करने वाली पाँच महिलाएं गिरफ्तार…

हल्द्वानी। बनभूलपुरा हिंसा में नैनीताल पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है। आठ फरवरी को …

Leave a Reply