Saturday , April 27 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / कर्णप्रयाग : सड़क पर बही डीजल की ‘गंगा’ में लोगों ने खूब धोये हाथ!

कर्णप्रयाग : सड़क पर बही डीजल की ‘गंगा’ में लोगों ने खूब धोये हाथ!


चमोली। आज सोमवार को सुबह कर्णप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे से लगे स्टेट बैंक के पास बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सड़क पर डीजल बहने लगा। एकाएक दीवार के अंदर से सड़क पर डीजल बहता देख देख स्थानीय लोग और वाहन चालक डिब्बे लेकर मौके की ओर दौड़ पड़े। वहां मुफ्त का डीजल भरने को लेकर लोगों में आपाधापी मच गई।
घटनाक्रम के अनुसार आज सोमवार सुबह करीब 9 बजे कर्णप्रयाग के मुख्य बाजार स्थित पेट्रोल पंप का डीजल टैंक किसी कारणवश लीक हो गया। इससे पेट्रोल पंप की दीवार से डीजल निकलने लगा और डीजल बहते हुए बदरीनाथ हाईवे पर आ गया। आसपास के लोगों ने देखा तो वहां डीजल को बहते देख अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद लोग डिब्बे लेकर हाईवे की ओर दौड़ पड़े। जिसके हाथ जितना डीजल लगा, वह भरकर ले गया। इस बीच वहां मौजूद वाहन चालकों ने भी फ्री का डीजल जमा कर लिया। इस बीच किसी ने घटना की सूचना पेट्रोल पंप संचालक को दे दी, लेकिन तब तक कई हजार लीटर डीजल नाली और सड़क पर बह चुका था। लोगों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जो वायरल हो रहा है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply