Wednesday , April 24 2024
Breaking News
Home / Guest Post / उत्तराखंड : इस रूट पर सस्ती दरों में शुरू होगी हेली सेवा, सरकार ने तेज की कवायद

उत्तराखंड : इस रूट पर सस्ती दरों में शुरू होगी हेली सेवा, सरकार ने तेज की कवायद

देहरादून। उत्तराखंड सरकार देहरादून-पिथौरागढ़-अल्मोड़ा मार्ग पर जल्द आमजन की सुविधा के लिए हेली सेवा शुरू करने जा रही है। इसके लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। बता दें कि हेली सेवा शुरू करने के लिए बिडिंग हो चुकी है। सरकार इस मार्ग पर उड़ान योजना की तर्ज पर ही सस्ती दरों पर हेली सेवा उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर हेली सेवा शुरू करने के लिए अनुमति देने का अनुरोध किया है।
गौरतलब हो कि प्रदेश में देहरादून-पिथौरागढ़ मार्ग पर उड़ान योजना के तहत हेली सेवा को मंजूरी मिल चुकी है। इस मार्ग पर पवन हंस हेली कंपनी को हेली सेवा का जिम्मा मिला हुआ है। तकनीकी कारणों से पवनहंस इस हेली सेवा को शुरू नहीं कर पा रही है। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने खुद इस मार्ग पर हेली सेवा के संचालन का निर्णय लिया है। ताकि जब तक पवनहंस इस हेली सेवा को शुरू नहीं कर पाती, तब तक प्रदेश सरकार ही आमजन की सुविधा के लिए इसका संचालन करे। इसके साथ ही आमजन की सुविधा के लिए हेली सेवा उड़ान योजना के अनुसार सस्ती दरों पर ही संचालित की जाएगी। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण बिडिंग करा चुका है। बता दें कि यह हेली मार्ग केंद्र सरकार द्वारा चिह्नित और स्वीकृत है, लिहाजा इस मार्ग पर हेली सेवा शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार को केंद्र की अनुमति लेने की आवश्यकता है। सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने बताया कि केंद्र सरकार को हेली सेवा के लिए पत्र लिखा गया है। उनसे अनुरोध किया गया है कि जब तक पवनहंस इस हेली सेवा का संचालन शुरू नहीं करती, तब तक राज्य सरकार को इस मार्ग पर हेली सेवा शुरू करने की अनुमति दी जाए।

About team HNI

Check Also

मसूरी : कार खाई में गिरने से युवक की मौके पर मौत, प्रेमिका गंभीर

मसूरी। यहां हाथी पांव बासाघाट के पास एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर …

Leave a Reply