Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ऋषिकेश : कैंपों में फंसे 50 से अधिक पर्यटक

ऋषिकेश : कैंपों में फंसे 50 से अधिक पर्यटक

ऋषिकेश। बीते मंगलवार शाम से हो रही बारिश के चलते पौड़ी जिला अंतर्गत यमकेश्वर ब्लॉक स्थित बिजनी-नैल आंतरिक मोटर मार्ग बाधित हो गया। मार्ग बाधित होने से नैल गांव में कैंप में ठहरे करीब 50 से अधिक यात्री वहीं फंस गए।
जिन यात्रियों के पास अपने वाहन नहीं थे, वे पहले ही पगडंड़ियों के सहारे बिजनी गांव होते हुए मुख्य सड़क तक पहुंच गए थे। वहीं निजी वाहनों से आए पर्यटक कैंपों में फंसे हुए हैं। सड़क पर जमा मलबे के ढेर को हटाने के लिए जेसीबी लगी हुई है।
लक्ष्मणझूला से करीब 25 किमी बिजनी-नैल गांव के लिए आंतरिक मोटर मार्ग है। नैलगांव के आसपास हेंवलनदी तट पर कैंप सजे हुए हैं। प्रकृृति की नैसर्गिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए पर्यटक यहां पहुंचते हैं। बीते मंगलवार शाम से हो रही बारिश के चलते बिजनी-नैल मोटर मार्ग जगह-जगह बाधित हो गया।गुरुवार को दोपहर चार बजे तक मार्ग बंद होने के कारण पर्यटक कैंपों में ही फंस गए। शाम करीब पांच बजे जेसीबी की मदद से सड़क पर जमा मलबे को हटाने का काम चल रहा है। लोनिवि दुगड्डा डिवीजन के अवर अभियंता अजय कुमार सैनी ने कहा कि बारिश के कारण मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहा है।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply