Saturday , April 27 2024
Breaking News
Home / छत्तीसगढ़ / रायपुर रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट:CRPF स्पेशल ट्रेन में जवान के हाथ से छूटा डेटोनेटर से भरा बॉक्स

रायपुर रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट:CRPF स्पेशल ट्रेन में जवान के हाथ से छूटा डेटोनेटर से भरा बॉक्स

छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह CRPF की स्पेशल ट्रेन में विस्फोट हो गया। ब्लास्ट में एक हेड कांस्टेबल सहित 4 जवान घायल हुए हैं। हेड कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 3 जवानों को मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि हादसा सामान लोडिंग के दौरान हुआ। एक्सप्लोसिव बॉक्स ले जाते समय बॉक्स हाथ से छूट गया। इससे वहां ब्लास्ट हो गया।

पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 6.30 बजे CRPF की स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी थी। इसमें जवानों की तीन कंपनियों की शिफ्टिंग हो रही थी। सामान लोडिंग के दौरान विस्फोटक से भरा एक बॉक्स बोगी नंबर 9 के गेट के पास हाथ से छूट गया। इससे ब्लास्ट हो गया। हादसे में हेड कांस्टेबल चवन विकास लक्ष्मण, कांस्टेबल रमेश लाल, रविंद्र कर और दिनेश कुमार पैकरा घायल हो गए।

हेड कांस्टेबल के हाथ-पैर और कमर में चोट
हेड कांस्टेबल चवन विकास लक्ष्मण को रायपुर के नारायणा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। सर्जन डॉ. नीरज पांडेय ने बताया कि चौहान की कमर, हाथ, पैर और सिर में चोट है। सिर में फ्रैक्चर हो गया है। उनका ऑपरेशन करना पड़ेगा। राहत की बात ये है कि उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। बाकी 3 जवान फर्स्ट एड लेकर ट्रेन के साथ रवाना हो गए हैं।

CRPF ने कहा- यह लापरवाही नहीं, हादसा
घायल जवान को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे CRPF के DIG राजकुमार ने बताया कि ट्रांसपोर्टेशन के समय ब्लास्ट हुआ था। सभी जवान खतरे से बाहर हैं। ट्रेन नागपुर जा रही थी। कई बार सामान ले जाने में झटका लग जाता है। यह सेंसेटिव मटेरियल है। यह लापरवाही नहीं है, किसी सामान को ले जाने के दौरान ऐसा हादसा हो सकता है।

CRPF ने मामले की जांच के आदेश दिए

CRPF 211वीं बटालियन के कमांडेंट संजीव रंजन ने बताया कि ऑर्म्स एम्युनिशन बॉक्स को रखने के बाद एम्युनेशन का फ्यूज बॉक्स बोगी के शौचालय के पास फट गया। जीआरपी रेलवे स्टेशन रायपुर में मामला दर्ज कराया गया है। हेड कांस्टेबल का उपचार चल रहा है।

सीआरीपीएफ के भी डॉक्टर पहुंच गए हैं। उसका सीटी स्कैन किया गया है। हादसे के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

About team HNI

Check Also

जेल से ही चलेगी दिल्ली की सरकार, ED हिरासत से अरविंद केजरीवाल का दूसरा निर्देश…

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के मुखिया भले ही ED हिरासत में हो, लेकिन काम …

Leave a Reply