Saturday , April 27 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के पहले डिजिटल रेडियो स्टेशन ‘‘ओहो रेडिया’’ का उद्घाटन किया
उत्तराखंड के पहले डिजिटल रेडियो स्टेशन ''ओहो रेडियो उत्तराखंड'' का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के पहले डिजिटल रेडियो स्टेशन ‘‘ओहो रेडिया’’ का उद्घाटन किया

देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून स्थित बल्लूपुर चैक में उत्तराखंड के पहले डिजिटल रेडियो स्टेशन ‘‘ओहो रेडियो उत्तराखंड’’ का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ‘‘ओहो रेडियो उत्तराखण्ड’’ के माध्यम से उत्तराखण्ड की संस्कृति, परिवेश, बोलियों एवं अन्य गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। एप के माध्यम से ओहो रेडियो उत्तराखंड को दुनियाभर में सुना जा सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह रेडियो स्टेशन अपने कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जागरूकता लाएगा एवं लोगों के दुःख-दर्द एवं समस्याओं को भी उजागर करेगा। इससे सरकार को भी लोगों की समस्याओं के समाधान में मदद मिलेगी।

ओहो रेडियो उत्तराखंड के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मशहूर आरजे काव्या के साथ

बता दे कि उत्तराखण्ड के पहले डिजिटल रेडियो स्टेशन ओहो रेडियो उत्तराखण्ड की शुरूआत मशहूर आरजे काव्या जिनका पूरा नाम कविन्द्र सिंह मेहता द्वारा किया गया है। जो मूल रूप से बागेश्वर जिले के रहने वाले है। इसीलिए पहाड़ और उत्तराखण्ड उनके अन्दर इतना रचा बसा है। रेडियो के लिए उनकी दीवानगी ने उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाया है। आरजे काव्या का कहना है कि रेडियो जॉकी बनना आसान है लेकिन अच्छा बनना मुश्किल है! एक अच्छा आरजे वह होता है जो न केवल अच्छा बोलता है बल्कि अच्छी तरह से सुनता है। दर्शकों के साथ व्यक्तिगत संबंध बनाना एक अच्छे आरजे की पहचान है। सोशल मीडिया पर आरजे काव्या की मौजूदगी भी युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक शख्सियत के रूप में उनकी स्थिति को बढ़ा देती है। उनके यूट्यूब चैनल उत्तर का पुत्तर में वह इस मंच का उपयोग संगीत, लेखन, गायन और खेल के क्षेत्र में आगामी प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए करते है। इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

About team HNI

Check Also

Election 2024: पीएम मोदी इस दिन उत्तराखंड में भरेंगे चुनावी हुंकार, यहां करेंगे जनसभा को संबोधित

देहरादून। उत्तराखंड में पहले चरण के साथ ही 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के …

Leave a Reply