Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 108 के लिए 132 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा रवाना किया

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 108 के लिए 132 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा रवाना किया

देहरादून-उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज महात्मा गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय, देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में आपातकालीन चिकित्सा सेवा 108 के बेड़े में शामिल 132 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन 132 एम्बुलेंसस का क्रय विश्व बैंक सहायतित उत्तराखंड डिजास्टर रिकवरी परियोजना के माध्यम से किया गया है। उन्होंने गांधी शताब्दी अस्पताल में 10 बेड की ICU यूनिट का भी लोकार्पण किया।

महात्मा गांधी शताब्दी अस्पताल में 10 बेड की प्ब्न् यूनिट का भी लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कोरोना वॉरियर्स को प्रमाणपत्र और 11-11 हजार रूपए की धनराशि सम्मान स्वरूप देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि 10 माह पूर्व जहां राज्य में कुल 216 आईसीयू बेड व 116 वेन्टिलेटर्स थे, जो अब बढ़कर 863 आईसीयू बेड व 695 वेन्टिलेटर्स हो गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार सुदृढ़ करने को दृढ़ संकल्पित है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि आपातकालीन सेवा में 132 नई एम्बुलेंस के सम्मिलित होने से मरीजों को स्वास्थ्य सेवा का त्वरित लाभ मिल सकेगा। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में यह सेवा मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित होंगी। ये एम्बुलेंस एडवांस व बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त हैं। पिछले चार साल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए  कुल 271 एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने बताया कि अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना से अभी तक लगभग 02 लाख 32 हजार लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इस योजना से 4200 से अधिक नेत्र रोगी अपना ईलाज करा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही राज्य में तीन मेडिकल कॉलेज रूद्रपुर, हरिद्वार एवं पिथौरागढ़ तैयार हो जायेंगे। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, सचिव आपदा प्रबंधन एसए मुरूगेशन, प्रभारी सचिव डॉ. पंकज पाण्डेय, अपर सचिव युगल किशोर पंत, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. अमिता उप्रेती, सीएमओ देहरादून डॉ. अनूप डिमरी आदि उपस्थित रहे।

About team HNI

Check Also

Election 2024: पीएम मोदी इस दिन उत्तराखंड में भरेंगे चुनावी हुंकार, यहां करेंगे जनसभा को संबोधित

देहरादून। उत्तराखंड में पहले चरण के साथ ही 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के …

Leave a Reply