Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / उत्तरप्रदेश / सिंघु बॉर्डर मर्डर केस में पुलिस का बढ़ा दबाव

सिंघु बॉर्डर मर्डर केस में पुलिस का बढ़ा दबाव

फूलों की बारिश कर हत्यारों का सम्मान

सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए निहंगों (Nihang Sikh) के नाम गोविंद प्रीत सिंह और भगवंत सिंह हैं. मीडिया और पुलिस का दबाव बढ़ने के बाद उन्होंने शनिवार को सोनीपत पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. सरेंडर से पहले दूसरे निहंगों ने फूलों की बारिश और माला पहनाकर इस हत्याकांड पर उनका सम्मान किया. पुलिस अब उनसे अलग-अलग पूछताछ कर दूसरे आरोपियों के बारे में सुराग लगाने में जुटी है. 

दलित सिख के हाथ-पैर काटकर की थी हत्या

बताते चलें कि पंजाब के तरणतारण जिले का रहने वाला दलित सिख लखबीर सिंह सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने आया था. शुक्रवार भोर में किसान आंदोलन में मौजूद निहंगों ने तलवार से हाथ-पैर काटकर उसकी हत्या (Lakhbir Singh Murder Case) कर दी. आरोप लगाया गया कि वह धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी कर रहा था, इसलिए उसके किए की मौके पर सजा दी गई

ये भी पढ़ें…

किसान आंदोलन स्थल पर मारे गए युवक का अंतिम ऑडियो आया सामने, लगा रहा गुहार

हमसे फेसबुक में जुड़ने के लिए यहाँ click करे

आरोपी बाबा नारायण को अमृतसर से पकड़ा गया

इस मामले में सोनीपत पुलिस ने शुक्रवार को सरबजीत सिंह नाम के निहंग को पकड़ा था. वहीं बाबा नारायण सिंह (Nihang Baba Narayan Singh) सिंघु बॉर्डर से फरार हो गया. जिसे अमृतसर पुलिस ने शनिवार को अमरकोट गांव से दबोच लिया. अब दो और आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गए हैं. सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में पुलिस इस हत्या में शामिल कई और लोगों की गिरफ्तारी भी कर सकती है

About team HNI

Check Also

जेल से ही चलेगी दिल्ली की सरकार, ED हिरासत से अरविंद केजरीवाल का दूसरा निर्देश…

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के मुखिया भले ही ED हिरासत में हो, लेकिन काम …

Leave a Reply