Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / मनोरंजन / आर्यन के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा

आर्यन के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा

क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख के बेटे आर्यन खान की की जमानत की याचिका को सेशंस कोर्ट ने आज खरिज कर दिया है। कोर्ट ने तमाम दलीलों को सुनने के बाद दोपहर करीब 2:45 बजे जज वीवी पाटिल कोर्टरूम में पहुंचे और सिर्फ दो शब्दों में ऑपरेटिव ऑर्डर सुनाया। उन्होंने कहा- बेल रिजेक्टेड। इस फैसले के साथ ही आर्यन को जेल में ही रहना होगा। ऐसे में आर्यन के वकील अदालत के फैसले की कॉपी के साथ बॉम्बे हाईकोर्ट के लिए रवाना हो गए। जस्टिस नितिन डबल्यू साम्ब्रे के सामने आर्यन खान के वकील ने जमानत याचिका दाखिल की है ताकि जल्द से जल्द आर्यन को जेल से बाहर निकाला जा सके।

इससे पहले 14 अक्तूबर को इस केस की सुनवाई हुई थी, तब मुंबई सेशंस कोर्ट के जज वीवी पाटिल ने सभी पक्षों को सुनने के बाद आर्यन की जमानत पर फैसला 20 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। लेकिन एनसीबी की दलीलों और सबूतों की वजह से आर्यन के वकील उन्हें जमानत नहीं दिला पाए।

अरबाज और मुनमुन की याचिका भी खारिज
क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन के साथ गिरफ्तार हुए उनके साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत अर्जी भी कोर्ट ने खारिज कर दी है। तीनों ही हाईप्रोफाइल चेहरे जेल में साधारण कैदी की तरह अपनी जिंदगी बिता रहे हैं। तीनों मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। पहले उन्हें सात दिनों के कोविड प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेशन में रखा गया था। 

2 अक्टूबर को गिरफ्तार हुए था आर्यन
एनसीबी ने आर्यन को 2 अक्टूबर की रात क्रूज से ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के बाद से अभी तक इस मामले को 17 दिन बीत चुके हैं। इस दौरान तीन बार आर्यन खान की याचिका को खारिज किया गया है। एनसीबी ने कोर्ट में पेश किए सबूत के आधार पर कहा है कि आर्यन कई सालों से ड्रग्स ले रहा था। इसके अलावा एनसीबी ने आर्यन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

टेंशन में खान परिवार
रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से खान परिवार काफी टेंशन में हैं। शाहरुख खुद आर्यन की जमानत के लिए हर कोशिशें कर रहे हैं। जेल में रहने के दौरान आर्यन ने शाहरुख और परिवार से वीडियो कॉल पर बात की थी। जमानत नहीं दिलवा पाने के चलते ही शाहरुख ने पहले वाले वकील सतीश मानशिंदे को केस हटाकर दूसरा वकील लगाया था।

ये भी पढ़ें..

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नहीं मिली जमानत

हमसे फेसबुक में जुड़ने के लिए यहाँ click करे

About team HNI

Check Also

जेल से ही चलेगी दिल्ली की सरकार, ED हिरासत से अरविंद केजरीवाल का दूसरा निर्देश…

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के मुखिया भले ही ED हिरासत में हो, लेकिन काम …

Leave a Reply