Monday , April 29 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / युवाओं को साथ लेकर कांग्रेस करेगी सड़क से सदन तक संघर्षः कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह

युवाओं को साथ लेकर कांग्रेस करेगी सड़क से सदन तक संघर्षः कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह

देहरादून-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर बेरोजगारों से छल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में रोजगार देने की मांग को लेकर पार्टी युवाओं के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन के भीतर तक संघर्ष करेगी। कांग्रेस प्रदेष मुख्यालय राजीव भवन राजपुर रोड़ में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में प्रीतम सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में बेरोजगारों के सब्र का बांध टूट रहा है। उन्होंने दावा किया कि बेरोजगारी की दर उत्तराखंड में सबसे ज्यादा 22.3 फीसद है। वहीं विधानसभा सत्र के दौरान सरकार सदन में सात लाख रोजगार देने का दावा कर चुकी है। यह युवाओं के साथ भद्दा मजाक है। हालत यह है कि नई भर्तियों में भ्रष्टाचार हो रहा है। नर्सिंग भर्ती में एक साल कार्य अनुभव और आयकर देने संबंधी पात्रता शर्तें बेरोजगारों का मजाक उड़ाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में बड़े स्तर पर अनियमितताएं सामने आ चुकी हैं। पंचायतीराज विभाग में भी नियुक्तियों में गड़बड़ी सामने आने के बाद युवा आंदोलनरत हैं। कोरोना काल में अन्य प्रदेशों से लौटे लोग सरकार से रोजगार की मांग करते रह गए। उन्हें ब्याजमुक्त ऋण देने के नाम पर शोर मचाया गया, हकीकत ये है कि 3917 आवेदकों में से महज 588 को ऋण दिया जा सका। वे असहाय महसूस कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस युवाओं के समर्थन में आवाज बुलंद करेगी। इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा व पूर्व प्रवक्ता गरिमा दसौनी मौजूद थे।

About team HNI

Check Also

Election 2024: पीएम मोदी इस दिन उत्तराखंड में भरेंगे चुनावी हुंकार, यहां करेंगे जनसभा को संबोधित

देहरादून। उत्तराखंड में पहले चरण के साथ ही 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के …

Leave a Reply